Homeन्यूज़Maruti की WagonR का फाडू लुक, साथ में धाकड़ फीचर्स

Maruti की WagonR का फाडू लुक, साथ में धाकड़ फीचर्स

Maruti कंपनी मार्केट में WagonR हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब ये नई Maruti Suzuki WagonR के लिए शुरुआती रेंज 5.39 लाख से लेकर 7.10 लाख तक बताई जा रही है। चलिए जानते Maruti Suzuki WagonR के फीचर्स और माइलेज के बारे में।

Maruti Suzuki WagonR Features

WagonR में दिए जाने वाले फीचर्स की अगर बात की जाये तो Maruti Suzuki WagonR में बहुत से स्मार्ट फीचर्स भी दिए जायेंगे। नई WagonR में मौजूदा मॉडल की और 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी वाला, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।

वागी अगर हम Maruti WagonR में सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki WagonR में स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर, की-लेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, ORVMs पर टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट फॉग लैंप, ब्लैक्ड-आउट बी-पिलर , स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर जैसे स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए जायेंगे।

Maruti Suzuki WagonR Engine

Maruti Suzuki WagonR के धांसू इंजन के बारे में बताया जाये तो Maruti Suzuki WagonR में 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन और 1.2-लीटर इंजन मिलेगा। जिसमे 1.0L इंजन 67bhp पीक पावर और 89Nm मैक्स टार्क जनरेट करने में भी सफल होता है। अब ये 1.2L पेट्रोल इंजन 90bhp मैक्स पावर और 113Nm पीक टॉर्क जनरेट करेंगा। उसके साथ ही ये 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी फिटेड S-CNG वर्जन भी देखने को मिल सकता है। Maruti WagonR के सीएनजी मोड पर इंजन 57बीएचपी मैक्स पावर जनरेट कर सकेगा।

Maruti Suzuki WagonR Mileage

नई Wagon R में माइलेज को भी इंप्रूव किया है। अब ये मारुति सुजुकी कंपनी ने जानकारी दी कि पेट्रोल-ओनली VXI AMT ट्रिम में 1.0-लीटर इंजन 25.19kmpl की माइलेज देगा। Maruti WagonR CNG वर्जन में प्रति किलो 34.05km की माइलेज मिलेगी। जबकि1.2-लीटर ZXI AMT और ZXI+ AMT ट्रिम्स में 24.43kpl की माइलेज देगा।

Maruti Suzuki WagonR Price

रिपोर्ट के मुताबिक नई Maruti Suzuki WagonR के लिए शुरुआती रेंज 5.39 लाख से लेकर 7.10 लाख तक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News