Maruti Suzuki Jimny 5 Door: मारुति सुजुकी कंपनी ने पांच साल के इंतजार के बाद भारत में अपनी पहली ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 door) को लॉन्च किया है। कंपनी ने मारुति जिम्नी को लॉन्च करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी हैं। मारुति जिम्नी 5 डोर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
Maruti Jimny 5 door क्या हैं फीचर्स
मारुति सुजुकी ने इस ऑफ रोड एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को दिया है जिसके साथ आर्कमिस साउंड सिस्टम को लगाया गया है। इसके अलावा 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑल ब्लैक डैशबोर्ड जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Maruti Jimny 5 door में इंजन
मारुति सुजुकी ने जिम्नी 5 डोर में 4 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर K-15-B पेट्रोल इंजन दिया है जो 101 बीएचपी की पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है। साथ ही मारुति सुजुकी ने इस ऑफ रोड एसयूवी में 4X4 व्हील ड्राइव का फीचर भी दिया है।
Maruti Jimny 5 door कीमत
मारुति सुजुकी ने Maruti Jimny 5 door की कीमत के बारे में अभी घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसे 10 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
यह भी पढ़ें…