MI vs CSK: मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से 11 गेंद शेष रहते हुए रौंद दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते 157 रन बना लिए हैं। चेन्नई की टीम ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
MI की पारी
कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए क्रीज पर आए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 4 ओवर में 38 रन जोड़े। रोहित शर्मा 13 गेंदों में 3 चौके और 1 छ्क्के के साथ 21 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के बाद ईशान किशन भी 21 गेंदों में 5 चौकों के साथ 32 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों के बाद मुंबई ने एक के बाद एक विकेट खो दिए।
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव 1, कैमरन ग्रीन 12, तिलक वर्मा 22, अरशद खान 2, ट्रिस्टन स्टब्स 5, टिम डेविड 31, ऋतिक शौकीन 18 और पीयूष चावला 5 रन बना पाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रविंद्र जडेजा ने 3 और तुषार देशपांडे और मिचेल सेंटनर ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन प्रिटोरियस ने ट्रिस्टन स्टब्स का बाउंड्री लाइन पर एक बेहतरीन कैच पकड़ा।
CSK की पारी
चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरूआत करने के लिए आए। कॉनवे 4 गेंदों में खाता भी नहीं खोल पाए और क्लिन बोल्ड हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 27 गेदों में 61 रनों की पारी खेली। रहाणे के अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 28 और अंबाती रायडू ने 20 रन बनाए।