Motorola Edge 60: मोटोरोला स्मार्टफोन के दीवानों के लिए बेहतर खबर है। कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Edge 60 की सेल आज यानी 17 जून से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से लाइव होने वाली है। इस फोन को किफायती EMI और बैंक डिस्काउंट के साथ कम भाव में खरीदा जा सकेगा।
Motorola Edge 60 फोन में Android 15 वाला अपडेटेड OS मिलता है। फोटो और सेल्फी क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी मिलती है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…
Motorola Edge 60 Specifications
Display: Motorola Edge 60 स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का Super HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और मैक्स ब्राइटनेस 4500 निट्स है। सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Processor: Motorola Edge 60 मोबाइल में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 7400 चिपसेट और 12 जीबी रैम दी गई है। फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट को स्टोर करने के लिए 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसे एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
Camera: बेहतर फोटोग्राफी के लिए ऐज 60 में 50 मेगापिक्सल का मेन, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 10 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल जूम वाला सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
Battery: Motorola Edge 60 मोबाइल में आपको 5500mAh की दमदार बैटरी दी है। साथ ही आपको तेजी से फोन को चार्ज करने के लिए 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
अन्य फीचर्स
Motorola Edge 60 मोबाइल में IP68 व IP69 की रेटिंग भी मिली है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Motorola Edge 60 Price
Motorola Edge 60 स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है। इस कीमत में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इस पर IDFC बैंक की ओर से 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर 1,635 रुपये की EMI भी मिल रही है।
यह भी पढ़ें…