Motorola जल्द ही G सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च करने की तयारी कर रहा है। इस स्मार्टफोन का नाम Motorola Moto G Stylus 2023 होगा। यह Stylus के साथ आने वाला एक किफायती स्मार्टफोन होगा। आपको बताते चलें कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन G Stylus 2022 का अपग्रेड मॉडल होगा।
टिप्स्टर Snoopy Tech ने भी इस हैंडसेट की तथाकथित मार्केटिंग इमेज को अपलोड कर चुके हैं। इन लीक्स इमेज में स्मार्टफोन के डिजाइन का पता चलता है। साथ ही यह हैंडसेट दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। आइए मोटोरोला के इस अपकमिंग हैंडसेट के डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स का खुलासा किया गया है।
Motorola G Stylus 2023 के स्पेसिफिकेशन
अगर हम Motorola के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में IPS LCD पैनल देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 10W के फास्ट चार्जर के साथ दस्तक देगी। मोटोरोला के इस हैंडसेट में MediaTek Helio G88 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो एक लोकप्रि बजट फोन प्रोसेसर है। इस फोन में कम से कम 4GB Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
Motorola G Stylus 2023 का कैमरा
Motorola G Stylus 2023 के बैक पैनल पर स्क्वेयर शेप में कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसमें पावर बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।