Homeन्यूज़Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में हासिल की... Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में हासिल की जीत
Doha Diamond League: स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने इस सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए दोहा डायमंड लीग का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार शाम उन्होंने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर का भाला फेंक ये खिताब अपने नाम किया।
नीरज ने पहले राउंड में ही 88.67 मीटर की दूरी का भाला फेंक बड़ी बढ़त बना ली थी। वह इस थ्रो के साथ सबसे आगे रहे। वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर के साथ दूसरे जबकि चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 85.51 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। वह 2018 में दोहा डायमंड लीग में अपनी इकलौती भागीदारी में 2018 में 87.43 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। नीरज पिछले साल पूर्ण फिटनेस और र्प्याप्त ताकत की कमी के कारण यहां हिस्सा नहीं ले सके थे। वह पिछले सितंबर में ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय बने।
यह भी पढ़ें…
0