HomeNew DelhiDelhi Chunav के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, जानें किसे मिला...

Delhi Chunav के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, जानें किसे मिला टिकट

Delhi Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने 16 और उम्मीदवार घोषित किए, पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से टिकट मिला है। अब तक कांग्रेस 63 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

कांग्रेस ने 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इससे पहले तीन अलग-अलग सूचियों में कुल 48 प्रत्याशी घोषित किए गए थे। कांग्रेस उम्मीदवारों की इस सूची में हालांकि कुल 16 नाम हैं, जिनमें से एक नाम ईश्वर बागरी का है जिन्हें प्रमोद जयंत के स्थान पर गोकुलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले गोकुलपुर से जयंत का नाम घोषित किया गया था।

पार्टी ने मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र ओखला से निगम पार्षद अरीबा खान को टिकट दिया है। कांग्रेस ने गांधी नगर से कमल अरोड़ा, पालम से मांगे राम, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह और शाहदरा से जगत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here