HomeNew Delhiदिल्ली में कोरोना के केस 4000 के पार

दिल्ली में कोरोना के केस 4000 के पार

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण अब बहुत तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते दिल्ली में हर दिन के साथ कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सोमवार को राजधानी में कोरोना के 4100 नए मामले सामने आए, जो कि पिछेल 7.5 महीने में सबसे ज्यादा केस हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा आज 4000 को पार कर गया है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ऊपर जा चुका है। सत्येंद्र जैन ने बताया कि अगर दिल्ली में अगले दो दिन और पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ऊपर रहा तो दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में रेड अलर्ट जारी कर दिया जाएगा और फिर रेड अलर्ट के तहत आने वाली पाबंदियों को दिल्ली में लागू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि अगर दिल्ली में रेड अलर्ट लागू होता है तो सरकार पूर्ण कर्फ्यू लगा देगी, जिसके तहत सभी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिए जाएंगे।

दिल्ली में 84 फीसदी केस ओमिक्रॉन के

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि पिछले 2 दिनों में कोरोना के जितने मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 84 फीसदी केस ओमिक्रॉन वेरिएंट के हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में अभी ओमिक्रॉन के कुल मामले 351 के पार चले गए हैं। जैन के मुताबिक, दिल्ली में अभी 202 मरीज अस्पताल के अंदर भर्ती हैं। दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा स्थिति खराब अगर किसी राज्य की है तो वो महाराष्ट्र है, जहां ओमिक्रॉन के कुल मामले 510 तक पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें…

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News