गाजीपुर की फूल मंडी में IED बरामद, NSG की टीम ने विस्फोटक डिफ्यूज किया

0
536
IED बरामद

नई दिल्ली : गाजीपुर सब्जी मंडी के फ्लॉवर मार्केट में शुक्रवार को एक संदिग्ध बैग मिला। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बैग के अंदर विस्फोटक और आईईडी लगाए गया था जिसको गाजीपुर सब्जी मंडी के पास ही एक खाली मैदान में गड्ढा खोदकर कंट्रोल ब्लास्ट के द्वारा डिफ्यूज किया गया है।

पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि विस्फोटक यहां कैसा पहुंचा और इसे लाए जाने के पीछे साजिश क्या थी। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि सूचना मौके पर पहुंच पुलिस ने वहां से आईईडी बरामद किया।

एनएसजी की टीम ने बम को डिफ्यूज किया

इस आईईडी को को आठ फिट के गड्ढे में डालकर दफनाया गया फिर उसे नियंत्रित विस्फोट के जरिए डिफ्यूज किया गया। मौके पर सुरक्षा एजेंसियों के लोग मौजूद हैं और यहा पता करने की कोशिश की जा रही है कि इस संदिग्ध बैग को वहां पर लाया कौन था। सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली पुलिस को सूचना मिली की फूल मंडी के गेट पर संदिग्ध बैग मिला है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here