IndiGo Flight: दिल्ली से बेंगलुरू जा रही IndiGo के एक विमान के इंजन में अचानक आग लग गई। एयरपोर्ट से टेक ऑफ करते ही यात्रियों को विमान के इंजन में आग की चिंगारी निकलते दिखाई दी। आनन-फानन में पायलट ने फ्लाइट की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई, जिसके बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस कारण से दिल्ली एयरपोर्ट पर आपातकाल स्थिति घोषित कर दी गई।
सामाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, घटना के संबंध में इंडिगो एयरलाइन की ओर से बयान आया। जिसमें बताया गया कि दिल्ली से बेंगलुरू जा रही फ्लाइट को उड़ान भरने के दौरान तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद फौरन पायलट ने टेक ऑफ को स्थगित कर दिया। एयरलाइन की ओर से बताया गया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने बताया कि फ्लाइट ऑपरेशन के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।
An aircraft operating flight 6E-2131 (Delhi-Bangalore) experienced a technical issue while on take-off roll, immediately after which the pilot aborted the takeoff & aircraft returned to the bay. All passengers & crew are safe & an alternate aircraft is being arranged: IndiGo pic.twitter.com/rkNeRXgqbg
— ANI (@ANI) October 28, 2022