केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 443 मौतों के साथ भारत में कोरोना के 10,423 नए मामले दर्ज किए गए। जिससे कुल रिकवरी दर लगभग 98.19 प्रतिशत है जोकि मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है और कुल रिकवरी डेटा 3,36,83,581 तक पहुंच गया है।
मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले 1,53,776 तक कम हो गए हैं, जोकि 250 दिन में सबसे कम हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 31 अक्टूबर को कोविड-19 के लिए 10,09,045 नमूनों का परीक्षण किया गया है। देश में अब कुल मौत का आंकड़ा 4,58,880 हो गया है। भारत में, कोविड महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ”52,39,444 वैक्सीन की खुराक रविवार को शाम 7 बजे तक दी गई है।” मंत्रालय के अनुसार, देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही देश में कोरोना का कुल टीकाकरण 1,06,85,71,879 हो गया है।
यह भी पढ़ें…