Aaron Finch Retirement: एरोन फिंच ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया

0
230

Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टी-20 कप्तान एरोन फिंच ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। फिंच वनडे और टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके थे। लेकिन अब उन्होंने टी-20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने फिंच की कप्तानी में दुबई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

वही फिंच ने अपने करियर में 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी-20 मैच खेले हैं। फिंच ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि मुझे इस बात का अहसास है कि मैं अब 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाऊंगा। ऐसे में ये रिटायरमेंट लेने का सही समय है जिससे टीम अपनी आगे की रणनीति पर काम कर सके।

टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान, फिंच बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते रहेंगे। साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम फिंच की कप्तानी में टी-20 का खिताब बचा नहीं पाई जिसके बाद से उनके करियर पर सवाल खड़े होने लगे थे।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here