Homeन्यूज़अक्षरा सिंह ने जारी किया अपकमिंग सॉन्ग 'लौंग लाची' का पोस्टर

अक्षरा सिंह ने जारी किया अपकमिंग सॉन्ग ‘लौंग लाची’ का पोस्टर

बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाद भोजपुरी सिनेमा भी हर गुजरते दिन के साथ बड़ा होता जा रहा है। इस इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर्स और एक्ट्रेसेस भी अपनी फिल्मों को बड़े स्तर पर प्रोमोट करने लगे हैं। ऐसे में अब भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने अपकमिंग भोजपुरी सॉन्ग ‘लौंग लाची’ (Laung Laachi) का मोशन पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी कर दिया है। एक्ट्रेस ने मोशन पोस्टर जारी करते हुए यह भी बताया है कि ये गाना कल यानी 6 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है।

6 अप्रैल को रिलीज होगा अक्षरा सिंह का गाना

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपकमिंग गाने ‘लौंग लाची’ का मोशन पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन दिया, ‘अपने प्रियजन से मिलने से मिलने का टाइम आ गया है! ‘लौंग लाची’ भोजपुरी गाना आपके रस्ते में हैं। ये गाना 6 अप्रैल 2022 को रिलीज होने जा रहा है।’ अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की टैलेंटेड और खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग के लिए भी जानी-जाती हैं। इस गाने का पोस्टर देखने के बाद फैंस इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

अक्षरा सिंह अब तक कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षरा सिंह आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगी। एक्ट्रेस के पास ‘मजनुआ’, ‘जान लेबुका’ और ‘डोली’ जैसी कैसी फिल्में हैं। अक्षरा सिंह को करण जौहर के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में देखा गया था। इस शो में अक्षरा ने भोजपुरी इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व किया था। इतना ही शो में रहते हुए फैंस भी अक्षरा को काफी सपोर्ट किया था।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here