Homeन्यूज़Amul Milk Prices: अमूल ने फिर बढ़ाई दूध की कीमत, 3 रुपये...

Amul Milk Prices: अमूल ने फिर बढ़ाई दूध की कीमत, 3 रुपये महंगा

Amul Milk Prices: अमूल ने दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अमूल ने दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अमूल ने बयान जारी कर बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर 3 फरवरी 2023 से बढ़ा दिए गए हैं।

अमूल ब्रांड के लिए प्रसिद्ध गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) ने सभी वेरिएंट में दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। फेडरेशन ने एक विज्ञप्ति जारी कर दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की सूचना दी है।

अमूल के मुताबिक अब एक लीटर दूध 54 रुपये का मिलेगा। वहीं आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा। अब आपको अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा लीटर पैकेट 33 रुपये का मिलेगा और 1 लीटर का पैकेट 66 रुपये का मिलेगा। अमूल काऊ मिल्क (गाय का दूध) की एक लीटर दूध अब 56 रुपये हो गई है। अमूल काऊ मिल्क का आधा लीटर पैकेट 28 रुपये का मिलेगा। भैंस का A2 दूध अब 70 रुपए प्रति लीटर बिकेगा।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News