Aranmanai 4 Box Office Collection Day 1: काफी इंतजार के बाद आखिरकार अरनमनई 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह साउथ सिनेमा की बहुचर्चित फ्रेंचाइजी में से एक है।
अरनमनई 4 में इस बार राशि खन्ना के साथ तमन्ना भाटिया की भी एंट्री हुई है। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अरनमनई 4 को लेकर भी फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। इस बीच राशि खन्ना और तमन्ना भाटिया की फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, जिसमें अरनमनई 4 को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है।
Aranmanai 4 Box Office Collection Day 1
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरनमनई 4 का कुल बजट 7 करोड़ रुपये है। जबकि फिल्म ने अपने पहले दिन 2-3 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर अरनमनई 4 को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अगर ऐसे ही कमाई रही तो अपनी पहले ही वीकेंड में राशि खन्ना और तमन्ना भाटिया की यह फिल्म बजट निकालने में कामयाब हो जाएगी।
अरनमनई 4 अपकमिंग तमिल भाषा की कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जो सुंदर सी द्वारा लिखी गई और डायरेक्ट की गई है। इसे अवनी सिनेमैक्स के बैनर तले खुशबू सुंदर द्वारा निर्मित किया गया है।
फिल्म में सुंदर के अलावा तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना, संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला, योगी बाबू, के.एस. रविकुमार, जयप्रकाश, वीटीवी गणेश, दिल्ली गणेश, राजेंद्रन और सिंगमपुली जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।
Aranmanai 4 Box Office Collection Day 1
पहले दिन: 2-3 करोड़ रुपये की कमाई
यह भी पढ़ें…