Homeन्यूज़Ashneer Grover नहीं रहेंगे BharatPe के फाउंडर?

Ashneer Grover नहीं रहेंगे BharatPe के फाउंडर?

Ashneer Grover: भारतपे कंपनी के को-फाउंडर रहे पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर Ashneer Grover के बीच की जंग अब सिंगापुर पहुंच गई है। इससे पहले कंपनी उन्हें भारत में ही दो मामलों में घेर चुकी है। इसमें दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज एक दीवानी मामला है, जबकि आर्थिक अपराध शाखा के पास एक आपराधिक मामला भी चल रहा है।

भारतपे ने अशनीर ग्रोवर के पास मौजूद कंपनी की हिस्सेदारी और को-फाउंडर के टाइटल को वापस लेने के लिए सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र में अर्जी दायर की है। अभी कंपनी के ये शेयर प्रतिबंधित कैटेगरी में हैं।

अशनीर ग्रोवर को होगा ये नुकसान

इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से एजेंसी ने शुक्रवार को खबर दी कि भारतपे ने एक दिन पहले ही सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के नियमों के तहत यह अर्जी दायर की है. अगर भारतपे की यह अर्जी स्वीकार कर ली जाती है तो अशनीर ग्रोवर को उनके पास मौजूद कंपनी के शेयर और को-फाउंडर का टाइटल, दोनों गंवाना पड़ सकता है।

पहले भेजा नोटिस, फिर सिंगापुर पहुंची BharatPe

जानकारी के अनुसार कंपनी ने पहले अशनीर ग्रोवर को कानूनी नोटिस भेजकर इन शेयर्स को वापस करने के लिए कहा था। प्रतिबंधित कैटेगरी के शेयर्स के लिए शेयर होल्डर्स के साथ हुए समझौते में उन्हें वापस लेने का भी प्रावधान होता है। हालांकि BharatPe की ओर से अभी इस मध्यस्थता मामले को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

BharatPe और Ashneer Grover की जंग

भारतपे ने ग्रोवर और उनकी पत्नी पर कंपनी कोष में हेराफेरी करने के आरोप लगाए हैं और कथित धोखाधड़ी एवं हेराफेरी की क्षतिपूर्ति के तौर पर 88.67 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है।कंपनी ने ग्रोवर दंपती के खिलाफ न्यायालय से आपराधिक शिकायत करते हुए कहा है कि ग्रोवर, उनकी पत्नी तथा अन्य परिजनों ने फर्जी बिल बनाए, कंपनी को सेवा देने वाले काल्पनिक विक्रेता बनाए और नियुक्ति के लिए कंपनी से ज्यादा पैसा वसूला।

भारतपे ने अपनी याचिका में मांग की है कि कोष में कथित हेराफेरी की वसूली और इसके ब्याज समेत कंपनी की प्रतिष्ठा को पहुंचे नुकसान के एवज में ग्रोवर, जैन तथा तीन अन्य को ब्याज समेत 88.67 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करने का निर्देश दिया जाए। कंपनी ने प्रतिवादियों को उनकी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश देने का भी आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News