Asia Cup 2022: पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद पर एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच के दौरान मैदान पर झड़प के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया।
Asif Ali and Fareed Ahmad charged with breaching the ICC Code of Conduct.
Details 👇 https://t.co/20XEWzHhQt
— ICC (@ICC) September 8, 2022
ICC ने की बड़ी कार्रवाई
आईसीसी ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद मलिक पर बड़ी कार्रवाई की है। आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है।
आईसीसी ने बताया कि आसिफ ने ICC कोड को कनडक्ट के आर्टिकल 2.6 जो कि प्लेयर और उनके सपोर्ट पर्सनल से जुड़ा हुआ है उसकी अवहेलना इंटरनेशनल मैच के दौरान की है। वहीं फरीद ने आर्टिकल 2.1.12 जो कि खिलाड़ी, सपोर्ट पर्सनल, अंपायर औऱ मैच रेफरी के साथ गलत तरीके से फिजिकल व्यवहार से जुड़ा है उसे तोड़ा है। इसे देखते हुए आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों के मैच फीस के 25 फीसदी का बड़ा जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें….
[the_ad id=”3113″]