Asia Cup 2022: ICC का एक्शन, आसिफ अली के साथ फरीद अहमद पर भी लगाया जुर्माना

0
254

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद पर एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच के दौरान मैदान पर झड़प के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया।

ICC ने की बड़ी कार्रवाई

आईसीसी ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद मलिक पर बड़ी कार्रवाई की है। आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है।

PAK vs AFG Asif Ali and Fareed Ahmad both fined 25% of their match fees by the ICC Asia Cup 2022: आसिफ अली और फरीद मलिक के बीच विवाद में ICC ने की कड़ी कार्रवाई, दोनों पर लगाया बड़ा जुर्माना

आईसीसी ने बताया कि आसिफ ने ICC कोड को कनडक्ट के आर्टिकल 2.6 जो कि प्लेयर और उनके सपोर्ट पर्सनल से जुड़ा हुआ है उसकी अवहेलना इंटरनेशनल मैच के दौरान की है। वहीं फरीद ने आर्टिकल 2.1.12 जो कि खिलाड़ी, सपोर्ट पर्सनल, अंपायर औऱ मैच रेफरी के साथ गलत तरीके से फिजिकल व्यवहार से जुड़ा है उसे तोड़ा है। इसे देखते हुए आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों के मैच फीस के 25 फीसदी का बड़ा जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें….

[the_ad id=”3113″]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here