Homeन्यूज़Avatar 2 Review: क्या मत्स्य अवतार से जुड़ी है अवतार 2 की...

Avatar 2 Review: क्या मत्स्य अवतार से जुड़ी है अवतार 2 की कहानी?

Avatar 2 Review: दुनिया की सबसे ब्लॉकस्टर फिल्म ‘अवतार’ की कहानी अब एक कदम आगे बढ़ने वाली है। दरअसल, साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म की दूसरी कड़ी ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।

जेम्स कैमरून ने 13 साल की कड़ी मशक्कत और अपनी बेहतरीन सोच से इस काल्पनिक दुनिया का विस्तार बेहद बेहतरीन तरीके से किया। पहली फिल्म में हवा में लटके पहाड़, वायु से संबंध रखने वाले जीवों की दुनिया को अपने रचे नावी से जोड़ने के बाद अब जेम्स कैमरून ने उसका पानी से कनेक्शन दिखाया है। हवा की तरह पानी भी भारतीय पौराणिक कथाओं में वर्णित पंच तत्वों में से एक है, जिसका जिक्र आते ही भारतीयों को लग रहा है कि फिल्म का भारतीय कनेक्शन है।

नावी की पानी की दुनिया दिखाएगी ‘अवतार 2’

हॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक जेम्स कैमरून ने ‘अवतार’ में दर्शकों को साल 2154 में बसी पैंडोरा की काल्पनिक दुनिया से रूबरू कराया था। उस ग्रह पर नीले रंग के लंबे-लंबे लोगों की आबादी थी, जिन्हें जेम्स कैमरून ने नावी का नाम दिया था। ये नावी इंसानों की तरह दिखते हैं, लेकिन मनुष्य नहीं हैं।

Avatar The Way of Water review: James Cameron's sequel is absolutely  stunning | Hollywood - Hindustan Times

साल 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ में हवा में तैरती दुनिया दिखाने के बाद अब जेम्स कैमरून अपने द्वारा रची इस दुनिया को एक अलग स्टेज पर लेकर जा चुके हैं। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ में जेम्स कैमरून ने हवा के बाद अब नावी की पानी में बसी दुनिया को दिखाया।

‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के वीएफएक्स की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस फिल्म को देखने के बाद ऑडियंस बिल्कुल अलग ही अनुभव करने वाली है। जेम्स की नावी की यह दुनिया पंचतत्व के एक तत्व पर आधारित है। भारतीय पौराणिक ग्रंथों में पानी में रहने वाले तरह-तरह जीवों का वर्णन किया गया है। जेम्स के करीबियों की मानें तो, उन्होंने अवतार हिंदू धर्म से प्रेरित होकर ही बनाई है।

फिल्म को अभी तक जिसने भी देखा है वो इसकी तारीफ ही कर रहा है। अक्षय कुमार से लेकर वरुण धवन तक हर कोई ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को देखकर बस दंग ही रह गए हैं। जेम्स कैमरून की काल्पनिक दुनिया लोगों के जहन पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है। भारत में ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की धमाकेदार एडवांस बुकिंग हो रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में 20 करोड़ का करोबार भी कर लिया है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News