Homeन्यूज़Bajaj Auto: स्टाइलिश लुक के साथ जल्द ही मार्केट में अपनी क्यूट...

Bajaj Auto: स्टाइलिश लुक के साथ जल्द ही मार्केट में अपनी क्यूट कार को करेगी लॉन्च, देखिए दमदार फीचर्स

Bajaj Auto Qute: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की एक ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे। आपको बता दें कि Bajaj Auto ने 2018 में ही अपनी Qute कार को पेश किया था। लेकिन इस कार को लॉन्च नहीं किया गया था। अब फिर से ये कार एक बार चर्चा में आ चुकी है.

आपको बता दें कि बजाज ऑटो अब जल्द ही अपनी बहुप्रतिक्षित कार Qute को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली Bajaj Auto: स्टाइलिश लुक के साथ जल्द ही मार्केट में अपनी क्यूट कार को करेगी लॉन्च, देखिए दमदार फीचर्स
है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये कार Tata Nano की साइज जैसी है। इसीलिए इस कार को देख कर आपको टाटा नैनो की याद जरुर आ जाएगी।

Bajaj Qute (RE60) Price in India, Images, Specs, Mileage | AutoPortal.com

Bajaj Auto Qute कार

बजाज की ये कार एक फोर सीटर कार होगी। ये एक ऐसा व्हीकल होता है जिसे थ्री और फोर व्हीलर के बीच की कैटेगरी में रखा जाता है।

Bajaj Qute Car Price in India, Launch Date, Specifications, Interior Images

इंजन

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में दमदार इंजन भी प्रदान करा सकती है। इसमें 12 बीएचपी की पावर देने वाला 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा। कार की टॉप स्पीड 70 से 80 किमी. प्रति घंटे की होगी।

Bajaj Auto Qute की कीमत

फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे करीब 2.80 से 3 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है। साथ ही ये कार आपको करीब 35 किमी से भी ज्यादा का माईलेज देने में सक्षम होगी। साथ ही इसका लुक भी शानदार होने वाला है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News