Homeन्यूज़Bajaj Chetak: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में है गजब की खूबियां, जानें इसकी...

Bajaj Chetak: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में है गजब की खूबियां, जानें इसकी खासियत

Bajaj Chetak: बजाज कम्पनी अपनी स्टाइलिश बाइक्स में बजाज प्लेटीना से लेकर बजाज पल्सर तक देश में इन बाइक्स का काफी क्रेज देखा जाता है। लेकिन कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Bajaj Chetak) उतार रखा है। जिसे देश में काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है।

Bajaj Chetak फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया हुआ है। इसमें बेहतरीन सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है जो आपको आरामदायक राइड प्रदान कराने में सक्षम है। बजाज चेतक (Bajaj Chetak) इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिपमीटर, टच सेंसिटिव स्विच जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।

Bajaj Chetak बैटरी

बजाज कम्पनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार बैटरी पैक भी दिया हुआ है। कंपनी का जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) में 50.4V, 60.4Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसके साथ कंपनी ने इसमें 4200W पावर प्रड्यूस करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर भी कनेक्ट किया है। इस बैटरी को 2.75 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी बैटरी पर 3 साल या 50 हजार किमी की वारंटी भी प्रदान करा रही है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 90 किमी की रेंज प्रदान की है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 63 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मिल जाती है।

Bajaj Chetak की कीमत

बता दें कि बजाज ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपए रखी है। वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 1.43 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे में अगर भी कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो बजाज चेतक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here