Homeन्यूज़श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले, भारत को लगा बड़ा झटका

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले, भारत को लगा बड़ा झटका

भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। मगर इससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज दीपक चाहर आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं। दीपक को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में यह चोट लगी थी।

deepak chahar

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा, ”वह श्रृंखला से बाहर हो गया है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेगा।” अधिकारी ने इसी के साथ यह भी बताया की टीम ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी अन्य खिलाड़ी की मांग नहीं की है। उन्होंने कहा “अधिकारी ने कहा, ”टीम ने कोई विकल्प नहीं मांगा है क्योंकि उप कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं।”

[the_ad id=”3113″]

यह देखना होगा कि चाहर इंडियन प्रीमियर लीग के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं जिसे मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। दीपक चहर को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था।

यह भी पढ़ें…

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here