Homeन्यूज़Besharam Rang: जैस्मिन भसीन पर चढ़ा बेशरम रंग का खुमार, देखे वीडियो Besharam Rang: जैस्मिन भसीन पर चढ़ा बेशरम रंग का खुमार, देखे वीडियो
Besharam Rang: Pathaan के बेशर्म रंग को लेर चाहे जितना भी विरोध जारी है लेकिन इस बीच सेलेब्स ने इस गाने को बेहद पसंद किया है। इस बात का अंदाजा इस चीज से लगाया जा सकता है कि छोटे पर्दे की एक्ट्रेसेस चाहे अवनीत हो या मुनमुन दोनों का बेशर्म रंग पर डांस बेहद वायरल हो रहा है। ऐसे में ट्रेंड की इस गंगा में जैस्मिन ने भई अपने किलर मूव्स दिखा ही दिए।
देखे वीडियो
जैस्मिन भसीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कमाल का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेधड़क होकर बेशर्म रंग पर ठुमके लगा रही हैं। इस वीडियो में जैस्मिन भसीन ऑरेंज कलर की फ्लोरल फ्रॉक में नजर आ रही हैं। अपनी हॉट अदाओं से वो सबका ध्यान खींच रही हैं।
बता दें कि अब तक की लिस्ट में मुनमुन दत्ता, अवनीत कौर और जैस्मिन के अलावा हिना खान, कनिका मान और नम्रता मल्ला भी बिना किसी की परवाही किए डांस कर चुकी हैं। दरअसल बघवा बिकनी और दीपिका के बोल्ड लुक्स का विरोध करते हुए लगातार पठान फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें…
61