Homeन्यूज़Bhabhi dance: काली साड़ी में Bhabhi ने मटकाई शानदार कमर, देखे वीडियो

Bhabhi dance: काली साड़ी में Bhabhi ने मटकाई शानदार कमर, देखे वीडियो

Bhabhi dance: सोशल मीडिया पर हजारों वीडियो हैं। आय दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब इस क्रम में काली साड़ी में डांस कर रही एक लड़की का वीडियो धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया पर यह लड़की अपने डांस से छाई हुई है। काली साड़ी में डांस कर रही इस लड़की को कई सोशल मीडिया यूजर भाभी-भाभी कह रहे हैं और डांस को टॉप क्लास परफार्मेंस बता रहे हैं।

‘अंखियों से गोली मारे’ पर भाभी का हॉट डांस

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गोविंदा के फेमस गाने ‘अंखियों से गोली मारे’ पर ये लड़की डांस कर रही और बोल्ड मूव्स से जलवा बिखेरती नजर आ रही है। जिससे लोग नजर नहीं हटा पा रहे हैं। कुछ लोग तो कह रहे हैं कि ‘अंखियों से गोली मारे’ फेम एक्ट्रेस रवीना टंडन को भी यह लड़की कड़ी टक्कर दे रही है।

2 मिनट 25 सेकंड के इस वीडियो में लड़की के हॉट मूव्स को देखकर पागल हो रहे हैं। लड़की ने काली साड़ी पहनी है और चश्मा भी लगाया है। इस ड्रेस में वह बेहद हॉट लग रही हैं।

यूजर्स ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन

भाभी के इस डांस को आलोक कुमार नाम के यूजर ने बढ़िया बताया, जबकि प्रशांत ठाकुर ने इसे मस्त करार दिया है। रवि कांत नाम के यूजर ने इस डांस को आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस बताया। कई यूजरों ने दिल वाले इमोजी भी दिए हैं। जबकि श्याम बाबू नाम के यूजर ने इसे टॉप क्लास डांस बताते हुए अपना प्यार इस वीडियो पर लुटाया है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News