Homeन्यूज़फिल्म KGF 3 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट? फिल्म KGF 3 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट?
KGF 3: केजीएफ के पहले और दूसरे पार्ट ने साउथ सुपरस्टार यश को इंडिया का सबसे पॉपुलर स्टार बना दिया है। वही देश भर में हर तरफ रॉकी भाई के नाम से यश खूब चर्चाओं में बने रहते हैं। क्योंकि फिल्म में उनका अंदाज, उनका स्टाइल, उनका एक्शन हर किसी को खूब पसंद आया। अब लंबे समय से हर किसी को केजीफ 3 का इंतजार है, जिसको लेकर नया अपडेट सामने आ गया है।
साउथ सिनेमा के डायरेक्टर प्रशांत नील पहले केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग करेंगे। इसके बाद फिर प्रभास की सालार 3 पर शूटिंग का काम शुरू करेंगे। क्योंकि दर्शकों को काफी लंबे समय से यश की केजीएफ चैप्टर 3 का इंतजार है।
वही डायरेक्टर प्रशांत नील का मानना है कि यश के फैंस और फिल्म प्रेमी यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि केजीएफ चैप्टर 3 पर कब काम शुरू करने जा रहे हैं और ऐसे में अब फिल्म जल्द ही फ्लोर पर है, यहां तक कि सालार 2 की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इस संबंध में जल्द ही ऑफिशियल एनाउंसमेंट किया जाएगा।
KGF 3 की जल्द शुरू होगी शूटिंग
केजीएफ, सालार जैसी फिल्मों के साथ प्रशांत नील की एक्शन दुनिया ने फिल्म प्रेमियों के बीच काफी उम्मीदें जगाई हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि डायरेक्टर ने एक नया केजीएफ ब्रह्मांड विकसित किया है और यह सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक के रूप में सामने आ रहा है।
इस बीच, जैसा कि सालार का पार्ट 1 – सीजफायर चारों तरफ चर्चा का विषय बन रहा है, इससे केजीएफ 3 के बारे में पॉजिटिव संकेत मिल सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशांत नील सबसे पहले केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग शुरू करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें…
0