Homeन्यूज़Bigg Boss 16 Winner: कौन है MC Stan? जो बिग बॉस 16... Bigg Boss 16 Winner: कौन है MC Stan? जो बिग बॉस 16 के बने विनर
Bigg Boss 16 Winner: ‘बिग बॉस 16’ का खिताब एमसी स्टैन ने अपने नाम कर लिया है। बीती रात हुए ग्रैंड फिनाले में अपने दोस्त शिव ठाकरे को मात देकर स्टैन ने ट्रॉफी पर कब्जा किया।
बता दें कि ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले में शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और एमसी स्टैन ने अपनी जगह बनाई थी। पांच फाइनलिस्ट में से सबसे पहले शालीन घर से बेघर हुए और फिर अर्चना गौतम भी टॉप तीन की रेस से बाहर हो गईं। शिव, प्रियंका और स्टैन के बीच कांटे की टक्कर हुई और प्रियंका का सफर खत्म हो गया। इसके बाद शिव को मात देकर एमसी स्टैन ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया।
कौन है MC Stan?
एमसी स्टैन एक मशहूर रैपर हैं और उनका असली नाम अल्ताफ शेख है। वह पुणे के रहने वाले हैं। उन्होंने बेहद कम उम्र से गाना शुरू कर दिया था और उन्होंने बेहद कम समय में युवाओं में अपनी एक अलग पहचान बना लिया। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि उनके नए गाने आते ही हर तरफ छा जाते हैं। MC Stan मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी गा चुके हैं। एमसी स्टैन को उनके गाने ‘वाटा’ के लिए सबसे ज्यादा नाम मिला। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर करीब 21 मिलियन व्यूज मिले थे।
यह भी पढ़ें…
0