Homeन्यूज़जीत के बाद Munawar Faruqui का बयान, इस शख्स को दिया क्रेडिट

जीत के बाद Munawar Faruqui का बयान, इस शख्स को दिया क्रेडिट

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले जीत चुके हैं। करीब चार महीनों तक घर में बंद रहने के बाद कॉमेडियन ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। शो जीतने के बाद मुनव्वर ने मीडिया इंटरैक्शन किया जिसमें उन्होंने कॉप्मटीटर कंटेस्टेंट्स से लेकर अपनी जीत पर बात की। वहीं, ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी का पहला रिएक्शन सामने आ चुका है।

बिग बॉस के घर में करीब 105 दिन बिताने के बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का सफर 28 जनवरी को खत्म हुआ। मुनव्वर फारुकी के साथ ही अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी भी ट्रॉफी के लिए कम्पीट कर रहे थे। इन सभी को ज्यादा मार्जिन के अंतर से हराते हुए मुनव्वर फारुकी ने जीत हासिल की। वहीं, ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपनी जर्नी सहित सभी कॉम्पटीटर्स के लिए बयान दिया है।

इस शख्स को दिया सक्सेस का क्रेडिट?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुनव्वर ने कहा, ”मैं अपनी सफलता का श्रेय खुद को दूंगा। उसी तरह से अपने सभी फेलियर्स के लिए भी मैं खुद को ब्लेम करूंगा। मैं हमेशा अपने फेलियर्स को स्वीकार करता हूं…अभिषेक, मनारा और अंकिता के साथ मेरी दोस्ती जारी रहेगी।

ये मेरे कर्मों का फल है

मुनव्वर ने आगे कहा, ‘अंदर जो कुछ भी हो रहा था, मेरे कर्म की वजह से हो रहा था, तो बाहर भी जो कुछ हो रहा था, मेरे कर्म के कारण हो रहा था। मुझे जो सपोर्ट और प्यार मिला है, वो जानते हैं मुझे। कभी-कभी दोस्तों में नाराजगी होती है। कम बात करना। आपस में दोस्तों के बीच रंजिशें आना तय है। लेकिन जो रियल रिश्ते हैं, वो घर के बाहर भी रहते हैं।’

मुनव्वर फारुकी मिली चमचमाती कार

मुनव्वर फारुकी को ट्रॉफी के साथ ही 50 लाख की प्राइज मनी और हुंडई क्रेटा मिली है। उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन और एमसी स्टैन शो में हाजिर हुए थे।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News