Homeन्यूज़BMW X7 Facelift: भारत में लॉन्च हुई नई BMW X7, जानें फीचर्स...

BMW X7 Facelift: भारत में लॉन्च हुई नई BMW X7, जानें फीचर्स और कीमत

BMW X7 Facelift: कंपनी BMW ने नए फीचर्स और रंग के साथ BMW X7 को पेश किया है। फिलहाल मार्केट में इसके दो वेरिएंट्स xDrive40i M Sport और xDrive40d M Sport में लॉन्च किए गए हैं।

पावर है दमदार

कार के इंजन 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल है, जो 5,200-6,250 rpm पर 375 bhp का पावर और 1,850-5,000 rpm पर 520 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं, कार कार डीजल इंजन 4,400 rpm पर 335 bhp का पावर और 1,750-2,250 rpm पर 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 48V का इलेक्ट्रिक मोटर है जो अतिरिक्त 12hp का पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

दोनों इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और बीएमडब्ल्यू के एक्सड्राइव ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा 5.8 सेकंड में कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें कम्फर्ट, एफिशिएंट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस मोड मिलते हैं।

फीचर्स

कार में पैनोरमिक सनरूफ, 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, एडाप्टिव एयर सस्पेंशन, स्काई लाउंज पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले है। इसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। 14.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। यह सिस्टम आईड्राइव 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके अलावा यह कार कर्व्ड डिस्प्ले के मार्केट में उतारी गई है।

कीमत

वही इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.22 से 1.24 करोड़ रुपये रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार i7 सीरीज कर है। यह मिनरल व्हाइट, ब्लैक नीलम और कार्बन ब्लैक जैसे कलर में मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने इसे कार लवर्स के लिए अपने दो एक्सक्लूसिव बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल पेंटवर्क्स ड्रेविट ग्रे और तंजानाइट ब्लू में भी उतारा है। इंटीरियर की बात करें तो कार टार्टुफो, आइवरी व्हाइट और ब्लैक तीन शेड में है। कार में काले रंग की फ्रंट किडनी ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स से क्रोम गार्निश एयर वेंट्स और 3डी टेललाइट्स हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News