CBSE 12th Term 1 Result 2022: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम जारी, यहां करें चेक

0
373
CBSE 12th Term 1 Result

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई कक्षा 12वीं के टर्म 1 बोर्ड के परिणाम (CBSE 12th Term 1 Result) जारी कर दिये गए हैं। जिन छात्रों ने इस बार सीबीएसई बोर्ड के तहत परीक्षाएं दी थीं वे अब रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई की आधिकार‍िक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं और अपना रिजल्ट चेक करें। इसके अलावा, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, छात्र एसएमएस सेवा, डिजिलॉकर और उमंग के माध्यम से अपने कक्षा 12वीं के टर्म 1 बोर्ड के परिणाम भी देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें परिणाम

1. CBSE की आधिकार‍िक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
2. रिजल्‍ट टैब पर क्‍ल‍िक करें
3. “CBSE class 12th term 1 result 2022” लिंक पर क्‍ल‍िक करें
4. आपका रोल नंबर, सेंटर, स्‍कूल नंबर और अन्‍यू विवरण दर्ज करें
5. रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें

36 लाख छात्रों का आया रिजल्ट

दिसंबर में हुई कक्षा 12वीं टर्म 1 परीक्षा में 36 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। सीबीएसई 26 अप्रैल से टर्म 2 की परीक्षा आयोजित करेगा। टर्म -2 परीक्षा में, छात्र वस्तुनिष्ठ और व्यक्तिपरक (objective and subjective) दोनों प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देंगे। न कोई फेल न कोई पास: टर्म -1 की परीक्षा संबंधित स्कूलों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा था कि कोई भी छात्र टर्म1 में प्राप्त अंकों के अनुसार फेल या पास नहीं हुआ है। अंतिम परिणामों की गणना शैक्षणिक वर्ष के अंत में तब की जाएगी जब टर्म2 परीक्षा के भी परिणाम जारी किए जाएंगे। दो टर्म में हो रहे एग्जाम: इस वर्ष बोर्ड ने वार्षिक शैक्षणिक वर्ष को दो टर्म में विभाजित करने का निर्णय लिया था। पहले टर्म में ऑब्जेक्टिव टाइप का प्रश्न पत्र शामिल था। दूसरे टर्म में ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे जाएंगे।

इस बार सीबीएसई न सिर्फ दो टर्म में परीक्षा का आयोजन कर रहा है बल्कि बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 7,000 से बढ़ाकर 14,000 कर दी है। टर्म2 परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को दो घंटे का समय दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here