नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी आज शनिवार को तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के जश्न के लिए देश भर में रैलियों का आयोजन करेगी। कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की थी कि वह शनिवार को ‘किसान विजय दिवस’ मनाएगी और विजय रैलियों का आयोजन करेगी।
कांग्रेस नेता किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 700 से अधिक किसानों के परिवारों से मिलेंगे और उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कैंडल मार्च और रैलियां करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने सभी राज्य इकाइयों से राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर इस तरह की रैलियां और कैंडल मार्च आयोजित करने को कहा है।
किसान विजय दिवस
विजय दिवस के मौके पर जिलों से लेकर ब्लाक स्तर तक किसान विजय दिवस मनाते हुए कार्यकर्ता शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके घर जाकर परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे। सभी जिला मुख्यालयों पर किसान विजय सभा का आयोजन होगा और शाम को शहीद किसानों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्य इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे इस मौके पर जिला और ब्लॉक स्तर पर रैली और कैंडल मार्च निकाले। बता दें कि तीन कृषि कानून पिछले साल लाए गए थे, जिसके बाद से ही किसानों ने आंदोलन जारी रखा हुआ था।
यह भी पढ़ें…