Cuttputlli Review: ओटीटी पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘कटपुतली’

0
310

Cuttputlli Review: ओटीटी पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘कटपुतली’:- बॉलवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली OTT पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म को रिलीज के ऐलान के 10 दिन के अंदर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया। इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर फैन्स को बताया कि फिल्म कहां और कब देखी जा सकती है।

फिल्म अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता लीड रोल में है। फिल्म को लेकर ट्विटर यूजर्स का कहना है कि फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘रतसासन’ की हूबहू कॉपी है।

क्या है फिल्म कटपुतली की कहानी?

Movie Review of Cuttputlli in Hindi starring Akshay Kumar

फिल्म कटपुतली में अक्षय कुमार एक पुलिस अफसर का रोल किया हैं जो बच्चों की हत्या करने वाले गुमनाम सीरियल किलर को पकड़ना चाहते हैं। फिल्म की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के परवानो से होती है। जो जॉगिंग करते लोगों को एक टीनएज लड़की की लाश प्लास्टिक में लिपटी मिलती है। हिमाचल के कसौली में एक के बाद एक किशोर लड़कियों की हत्या होने लगती हैं। किलर लड़कियों को मारने से पहले उनका चेहरा बदसूरत बना देता है, साथ में निशानी के तौर पर एक ऐसी गुड़िया का सर छोड़ देता है, जिसके चेहरे पर घाव बने होते हैं. ऐसे में सीरियल किलर्स पर कहानी लिखकर मूवी बनाने के लिए दर दर भटकने के बाद अर्जुन सेठी (अक्षय कुमार) पिता की मौत के बाद उनकी जगह पुलिस फोर्स में भर्ती होकर दरोगा बन जाता है।

यह भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here