Homeन्यूज़'Dabangg 4' की रिलीज पर बोले अरबाज खान, जानें कब रिलीज होगी...

‘Dabangg 4’ की रिलीज पर बोले अरबाज खान, जानें कब रिलीज होगी मूवी

Dabangg 4: फिल्म ‘दबंग’ बॉक्स ऑफिस पर हिट और मजेदार फिल्म रही है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन करते हुए सलमान खान (Salman Khan) के करियर का स्टारडम और ऊंचा कर दिया था। तीन पार्ट्स के बाद फैंस अब फिल्म के चौथे पार्ट के इंतजार में हैं।

‘Dabangg 4’ पर अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी

‘दबंग 4’ मूवी को लेकर कई तरह की अपडेट्स सामने आ रहे हैं। अब ‘दबंग’ प्रोड्यूसर और सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने ‘दबंग 4’ को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फिल्म को चौथे पार्ट की खबर को पक्का कर दिया है। यानी यह तय है कि ‘दबंग 4’ बनेगी। इसी के साथ अरबाज खान ने फिल्म की रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है।

‘दबंग 4’ की रिलीज पर बोले अरबाज खान

टाइम्स की स्टोरी के अनुसार, अरबाज खान ने ‘दबंग 4’ की रिलीज पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब भी सही वक्त होगा, फिल्म तभी रिलीज की जाएगी।

Salman Khan वर्कफ्रंट

‘दबंग 4’ में एक बार फिर ‘चुलबुल पांडे’ यानी सलमान खान का दमदार अंदाज देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। वहीं, इस फिल्म के अलावा उनके दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो एक्टर के पास करण जौहर की ‘द बुल’ है। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में ‘टाइगर वर्सेज पठान’ भी है। सलमान की ये फिल्म शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ होगी।

यह भी पढ़ें…

Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here