DC vs LSG : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ की टीम जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
लखनऊ की जीत की हैट्रिक
आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया है। केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ ने दिल्ली के 150 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया है। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 80 रन की पारी खेली।
https://twitter.com/LucknowIPL/status/1512129929479016465?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1512129929479016465%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Flive%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fdc-vs-lsg-ipl-2022-live-cricket-score-delhi-capitals-vs-lucknow-super-giants-match-15-at-dr-dy-patil-sports-academy-navi-mumbai-news-updates-in-hindi
यह भी पढ़ें…