Homeन्यूज़Deepak Chahar Wife Fraud Case: दीपक चाहर की पत्नी के साथ हुआ...
Deepak Chahar Wife Fraud Case: दीपक चाहर की पत्नी के साथ हुआ लाखों रूपये का फ्रॉड, देखिए पूरी अपडेट
Deepak Chahar Wife Fraud Case: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एक पूर्व पदाधिकारी और उनके बेटे पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप। आरोपियों की आगरा में पारीख स्पॉर्ट्स एंड शॉप के नाम से फर्म संचालित है। आरोप है कि पिता-पुत्र ने जूतों के व्यवसाय में साझेदारी के नाम पर 10 लाख रुपये ठगे हैं। इस मामले में यहां थाना हरीपर्वत में केस दर्ज कर दिया गया है।
दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू जया भारद्वाज ने पारीख स्पॉर्ट्स एंड शॉप के मालिक ध्रुव पारीख के जरिए उनके पिता कमलेश पारीख के जूते के व्यवसाय में पार्टनरशिप के लिए ऑनलाइन लीगल एग्रीमेंट किया था। संजय प्लेस से नेट बैंकिंग के जरिए आरोपियों को 10 लाख रुपये दिए थे। इसके बाद उनकी नीयत खराब हो गई और उन्होंने पैसा हड़प लिया है।
दीपक चाहर की पत्नी को मिली जान से मारने की धमकी
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला एचसीए के पूर्व अधिकारी द्वारा जया भारद्वाज से 10 लाख रुपये लेने से जुड़ा है। हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन में अधिकारी रहे ध्रुव पारिख और कमलेश पारिख ने जया के साथ एक सौदा किया था। इस सौदे के अनुसार, 7 अक्टूबर 2022 को जया से 10 लाख रुपये लिए गए लेकिन अभी तक वापस नहीं दिए। इतना ही नहीं, पैसे मांगने पर ना केवल गाली-गलोच की गई, बल्कि जया को जान से मारने की धमकी भी दी।
दीपक के पिता ने कराई FIR दर्ज
अब दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर ने आगरा के हरिपर्वत थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। FIR में हैदराबाद के पारिख स्पोर्ट्स का नाम लिखाया गया है। इस फर्म के मालिक ध्रुव पारिख और कमलेश पारिख को नामजद किया गया है। आपको बता दें कि दीपक चाहर का परिवार आगरा के शाहगंज में मानसरोवर कॉलोनी में रहता है।
यह भी पढ़ें…
81