RRR Box Office Collection Day 14 : एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस में डबल सेंचुरी लगा दी है। फिल्म की कमाई 200 करोड़ रुपए के पार हो गई है। वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म का कलेक्शन एक हजार करोड़ रुपए से पार हो गया है। वहीं, गुरुवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है।
#RRR records SUPERB NUMBERS in Week 2… Should remain the first choice of moviegoers, till the biggies [#KGF2, #Jersey, #Raw] arrive next week… [Week 2] Fri 13.50 cr, Sat 18 cr, Sun 20.50 cr, Mon 7 cr, Tue 6.50 cr, Wed 5.50 cr, Thu 5 cr. Total: ₹ 208.59 cr. #India biz. pic.twitter.com/PTHRSOV1RH
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2022
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को पांच करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई 208.59 करोड़ रुपए हो गई है। दूसरे हफ्ते शुक्रवार को फिल्म ने 13.50 करोड़ रुपए, शनिवार को 18 करोड़ रुपए, रविवार को 20.50 करोड़ रुपए, सोमवार को सात करोड़ रुपए, मंगलवार को 6.50 करोड़ रुपए और बुधवार को 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। आपको बता दें कि फिल्म को इस हफ्ते केजीएफ चैप्टर 2 और बीस्ट और शाहिद कपूर की जर्सी से टक्कर मिलने जा रही है।
सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
मालूम हो कि RRR एक काल्पनिक कहानी है जो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है। फिल्म में राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी हैं, दोनों की यह साउथ की पहली फिल्म है। आरआरआर पोस्ट पेंडेमिक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़ें…