वॉशिंगटन : दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) अपने बिजनेस डील और अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर हमेशा विवादों में रहते हैं। अब एक नये रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, गूगल के को-फाउंडर की पत्नी के साथ एलन मस्क का अफेयर चल रहे हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई है और लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि, Google के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, जो एलन मस्क के काफी अच्छे दोस्त हैं, उनकी पत्नी के साथ एलन मस्क का अफेयर चल रहा है।
फिर से अफेयर में एलन मस्क
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, हाल के महीनों में एलन मस्क का गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान के बीच अफेयर चल रहा है और इसकी वजह से दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई है और सर्गेई ब्रिन ने अपने सलाहकारों को कहा है कि, उन्होंने जो भी निवेश एलन मस्क की कंपनी में कर रखा है, उसे बेच दे। अमेरिकी अखबार ने मामले से परिचित अज्ञात लोगों का हवाला देते हुए कहा है कि, टेस्ला इंक के सह-संस्थापक एलन मस्क ने दिसंबर की शुरुआत में मियामी में निकोल शनहान के साथ कथित संपर्क किया था। जिसकी वजह से 51 साल के एलन मस्क और सर्गेई ब्रिन के बीच की लंबे वक्त से चली आ रही दोस्ती को खत्म कर दिया था।
सर्गेई ब्रिन ने की थी मस्क की मदद
एलन मस्क और सर्गेई ब्रिन काफी लंबे अर्से से अच्छे दोस्त रहे हैं और साल 2008 में जब एलन मस्क की कंपनी भारी वित्तीय संकट में फंस गई थी, उस वक्त सर्गेई ब्रिन ने एलन मस्क की काफी मदद की थी और उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी को फिर से पटरी पर लाने के लिए आर्थिक मदद की थी। लेकिन, अब एलन मस्क ने अपने उसी दोस्त की पत्नी के साथ संबंध बना लिया और रिपोर्ट में कहा गया है कि, सर्गेई ब्रिन ने इसी साल जनवरी महीने में निकोल शनहान से तलाक लेने के लिए अर्जी डाल दी है। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि, एलन मस्क की कंपनी में सर्गेई ब्रिन का कितना निवेश है और अभी तक ये भी साफ नहीं हुआ है, कि सर्गेई ब्रिन ने अभी तक बिक्री की है या नहीं?
एलन मस्क की रिपोर्ट पर सफाई
वहीं, वाल स्ट्रीट जर्नल की सनसनीखेज रिपोर्ट पर सफाई देते हुए एलन मस्क ने उसे बेबुनियाद बताया है और कहा है कि, ‘ये सब बेबुनिया बातें हैं और सर्गेई और मैं अभी भी दोस्त हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि, हम दोनों कल रात भी एक पार्टी में साथ थे’। एलन मस्क ने अपनी सफाई में कहा है कि, पिछले तीन सालों के दौरान निकोल को मैंने सिर्फ दो बार देखा है और वो भी सार्वजनिक कार्यक्रम में, जब काफी लोग हमारे साथ थे और इसमें रोमांटिक जैसा कुछ भी नहीं था।
यह भी पढ़ें…