Homeन्यूज़लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट, 2 की मौत, 4 घायल

लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट, 2 की मौत, 4 घायल

पंजाब : पंजाब के लुधियाना में गुरुवार दोपहर जिला न्यायालय में विस्फोट हुआ, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अभी तक विस्फोट की वजह पता नहीं चल पाई है। चश्मदीदों के मुताबिक विस्फोट दूसरे प्लोर पर हुआ है। इस वक्त वकीलों की हड़ताल चल रही, जिस वजह से वहां पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, वर्ना हताहतों की संख्या काफी ज्यादा होती। वहीं एनएसजी की टीम भी मौके पर पहुंच रही है।

जानकारी के मुताबिक इमारत 6 मंजिला थी, जिसके दूसरे प्लोर पर तेज धमाके की आवाज आई। अभी ये नहीं पता चल पाया कि ये बम ब्लास्ट था या फिर सिलेंडर फटने की वजह से घटना हुई। पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। मामले में लुधियाना के एसीपी ने बताया कि विस्फोट दूसरे प्लोर के रिकॉर्ड रूम में हुआ है। फोरेंसिक टीम चंडीगढ़ साइट पर पहुंच गई है। एनएसजी की टीम भी आ रही है। फिलहाल घबराने की बात नहीं है। एक संदिग्ध की पहचान की जा रही है।

वहीं मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं लुधियाना जा रहा हूं। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं। सरकार अलर्ट पर है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें…

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News