Homeन्यूज़Facebook and Instagram Blue Tick: क्या इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी ब्लू...

Facebook and Instagram Blue Tick: क्या इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे, जाने

Facebook and Instagram Blue Tick: फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) भी अब ट्विटर (Twitter) के दौड़ में शामिल हो गए हैं। ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए अब इन दोनों प्लेटफॉर्म पर भी पैसे देने होंगे। दरअसल, ट्विटर के बाद अब मेटा (Meta) ने भी यूजर प्रोफाइल पर ब्लू बैज के लिए सब्सक्रिप्शन की घोषणा की है।

जुकरबर्ग ने पोस्ट से किया ऐलान

जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा कि अब ग्राहक रुपये देकर ना केवल ब्लू बैज (नीला टिक) ले सकेंगे बल्कि उन्हें समान आइडी वाले फर्जी अकाउंट से सुरक्षा और कस्टमर सपोर्ट तक सीधी पहुंच प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि यह नया फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाओं में प्रमाणिकता सुरक्षा बढ़ाने के बारे में है।

ब्लू टिक के लिए अब Facebook and Instagram पर भी देने होंगे पैसे

बता दें, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की मूल कंपनी का नाम मेटा है। मेटा के इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 11.99 डॉलर प्रति माह से शुरू होगी। हालांकि iOS के लिए अलग मूल्य तय किए गए हैं। आईओएस प्लेटफॉर्म्स पर ये ऑफर हर महीने के 14.99 डॉलर से शुरू होगा।

जानकारी के मुताबिक इसी हफ्ते से ये सेवा पहली बार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मिलने लगेगी। इस सब्सक्रिप्शन का लाभ लेने वाले यूजर्स एक गवर्नमेंट आईडी से अपनी प्रोफाइल वेरिफाइड कर सकेंगे। इस वेरिफिकेशन के साथ ही धोखाधड़ी और अन्य तरह की सुविधा मिल सकेगी।

भारत में कब होगा उपलब्ध

जुकरबर्ग ने अभी इस बात की घोषणा नहीं की है कि भारत में कब यह सेवा लॉन्च की जाएगी। हालांकि, उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद इसकी शुरुआत दूसरे देशों में की जाएगी। मेटा ने अभी तारीख की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News