मशहूर अमेरिकी कमीडियन बॉब सगेट की मौत हो गई है। फ्लोरिडा के एक होटल में संदिग्ध हालत में उनकी लाश मिली है। बॉब सगेट ने 80 और 90 के दशक में ‘फुल हाउस’ टीवी शो से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता।
रविवार की शाम होटल के कर्मचारियों को एक कमरे में एक शख्स अचेत हालत में मिला। तत्काल पुलिस को खबर की गई। बाद में पता चला कि वह 65 साल के बॉब सगेट हैं और उनकी मौत हो चुकी है। दर्शकों के चेहरे पर बॉब सगेट ने हमेशा मुस्कुराहट बांटी, ऐसे में उनकी इस तरह लाश मिलने से फैंस न सिर्फ सदमे में हैं, बल्कि दंग भी हैं।
पुलिस को नहीं मिला ड्रग, नहीं हुई कोई जोर-जबरदस्ती
फ्लोरिडा में जांच अधिकारी बॉब के मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं। स्थानीय शेरिफ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, जिससे यह लगे कि बॉब सगेट के साथ किसी तरह की जोर-जबरदस्ती हुई है। होटल के कमरे से किसी तरह का कोई ड्रग भी बरामद नहीं हुआ है। बॉब सगेट की मौत की खबर आते ही हॉलीवुड में मायूसी छा गई है।
यह भी पढ़ें…