रवीना टंडन की बेटी की खूबसूरती देख क्रेजी हुए फैंस:- बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी रशा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी खूबसूरती देख हैरान हैं। तस्वीरों को देखकर लोग उनकी तुलना एक्ट्रेस तारा सुतारिया से कर रहे हैं। 17 साल की रशा एथेनिक आउटफिट में बिल्कुल मां की तरह ही खूबसूरत लग रही हैं।
2005 में हुआ रशा का जन्म
रवीना टंडन ने 2003 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी को डेट करना शुरू किया था और 22 फ़रवरी 2004 को उनकी शादी हो गई थी।शादी के सालभर बाद मार्च 2005 में रवीना टंडन की बेटी रशा का जन्म हुआ और इसके तीन साल बाद 2008 में उन्होंने बेटे रणबीरवर्धन को जन्म दिया। रवीना की दो बेटियां और हैं, जिन्हें उन्होंने शादी से लगभग 8 साल पहले 1995 में गोद लिया था। इन दोनों बेटियों का नाम पूजा और छाया है। जिस वक्त रवीना ने इन्हें गोद लिया था, उस वक्त पूजा 11 और छाया 8 साल की थी।
‘KGF 2’ में दिखीं थीं रवीना
वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन को पिछली बार फिल्म ‘KGF Chapter 2’ में देखा गया था। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रवीना ने भारत की प्रधानमंत्री रामिका सेन का रोल निभाया था। इस फिल्म में यश का लीड रोल था, जबकि संजय दत्त ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्मों में ‘घुड़चढ़ी’ शामिल है। बिनॉय गांधी के निर्देशन वाली इस फिल्म में संजय दत्त की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल तय नहीं हुई है।