Homeन्यूज़Fighter Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण का एरियल एक्शन

Fighter Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण का एरियल एक्शन

Fighter Teaser: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग मूवी फाइटर (Fighter) जल्दी ही सिनेमाघरों पर पहुंचने वाली है। इस मूवी को मेकर्स अगले महीने 25 जनवरी के दिन सिल्वर स्क्रीन पहुंचेगी। इस मूवी का धांसू टीजर मेकर्स ने आज जारी कर दिया है।

मूवी का ये धांसू टीजर

इस मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी जबरदस्त अंदाज में दिखे हैं। टीजर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एयरफोर्स अधिकारी के तौर पर आसमान में फाइटर प्लेन के साथ जबरदस्त कारनामे करते दिख रहे हैं। इस टीजर वीडियो में अनिल कपूर भी एयरफोर्स अधिकारी के रोल में दिखे हैं। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपमकिंग मूवी का ये टीजर राष्ट्रप्रेम की भावना से भरपूर है। जिसे देखने के बाद दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

देखें फाइटर का धांसू टीजर

पहली बार एक साथ नजर आये ऋतिक-दीपिका

इस मूवी के साथ सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार ऑन स्क्रीन साथ दिखेंगे। इस मूवी में दोनों सितारे की फ्रेश जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। अदाकारा दीपिका पादुकोण इससे पहले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की मूवी पठान में भी दिखीं थीं।

250 करोड़ रुपये में बनी है फाइटर

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ये मूवी एक वॉर ड्रामा फिल्म है। जिसमें मेकर्स जबरदस्त एरियल एक्शन दिखाने वाले हैं। ये निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली बिग बजट मूवी है। जिसे बनाने में मेकर्स ने करीब 250 करोड़ रुपये की लागत लगाई है। ऐसे में जरूरी होगा कि ये मूवी दर्शकों की जबरदस्त विजुएल एक्सपीरियंस दे। अगर दर्शकों को ये मूवी पसंद आती है तो ये साल 2024 की जबरदस्त शुरुआत करेगी।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News