Homeन्यूज़WhatsApp वीडियो कॉल में मिलेगा मजेदार फीचर, जाने

WhatsApp वीडियो कॉल में मिलेगा मजेदार फीचर, जाने

व्हाट्सप्प ने अपने यूजर्स के लिये एक बेहद मजेदार फीचर लेकर आया है, जिसमें यूजर्स को अपना एनिमेटेड रूप देखने को मिलेगा। हालांकि वॉट्सऐप से पहले टेलीग्राम (Telegram) अपने यूजर्स को इससे मिलत-जुलता फीचर दे रहा है। लेकिन यह माना जा रहा है कि WhatsApp जो नया फीचर ला रहा है, वह वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स को emoji जैसे अपने अवतार को देखने का मौका देगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो WhatsApp फिलहाल इस पर काम कर रहा है और जल्द ही वीडियो कॉलिंग के लिये इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। यूजर अगर चाहें तो अपने प्रोफाइल पिक्चर को भी एनिमेट कर सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि वाट्सऐप का ये फीचर आने के बाद यूजर्स का इंगेजमेंट वीडियो कॉल पर बढ़ेगा। इसके साथ ही कंपनी इसे मैसेज के लिये भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

नया अवतार फीचर कैसे काम करेगा 

वॉट्सऐप में एक नया बटन जोड़ा जाएगा, जो संभवत: ‘Switch to avatar’ हो सकता है। यूजर्स को ये स्विच ऑप्शन चुनना होगा। ‘Switch to avatar’ विकल्प का चुनाव करते ही यूजर्स अवतार मोड में दिखने लगेंगे।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News