Homeन्यूज़Ganesh Chaturthi 2022: कब करें गणपति की स्थापना और पूजा Ganesh Chaturthi 2022: कब करें गणपति की स्थापना और पूजा
Ganesh Chaturthi 2022: हिंदू धर्म में बप्पा को प्रथम पूजनीय देवता माना जाता है। इन्हें विघ्नहर्ता के नाम से भी पुकारा जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी महोत्सव भारत में 31 अगस्त को मनाया जा रहा है। मान्यता है, कि इसी दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है।
गणेश चतुर्थी की तिथि
गणेश चतुर्थी महोत्सव भारत में 31 अगस्त को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था।
गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि की शुरुआत 30 अगस्त 2022 को दोपहर 03 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त 2022 को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट पर खत्म हो जाएगा। पद्म पुराण के अनुसार भगवान श्री गणेश का जन्म स्वाति नक्षत्र में मध्य काल में हुआ था, इसी वजह से 31 अगस्त को भगवान श्री गणेश की पूजा करना शुभ और लाभकारी होगा।
यह भी पढ़ें….
348