Ghulam Nabi Azad ने जम्मू-कश्मीर आने का किया ऐलान

0
387

Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों का पत्र भी भेजा है, जिसमें राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए गए हैं। इधर, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन जारी है। देश-दुनिया की बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ।

गुलाम नबी आजाद ने कहा

Ghulam Nabi Azad: Congress Vs Congress Over Padma Honour To 'G23 Leader' | Ghulam Nabi Azad को Padma Bhushan मिलने पर बढ़ी Congres नेताओं के बीच कटुता, जानें किसने क्या कहा

इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आजाद के सियासी भविष्य को लेकर चर्चाएं जारी हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि वह जम्मू और कश्मीर आ रहे हैं। आजाद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष को 5 पेज लंबा त्यागपत्र भेजा है, जिसमें राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए गए हैं।

गुलाम नबी आजाद ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

Amid Rumours Of Change In Twitter Profile Congress Veteran Ghulam Nabi Azad Slams, Padma Shri Award - ट्विटर परिचय में बदलाव की अफवाहों पर बरसे गुलाम नबी आजाद, बोले- यह तो शरारत

शुक्रवार को आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध में सोनिया को पांच पन्नों का लैटर भी भेजा है। खास बात है कि उन्होंने पत्र में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व पर बड़े सवाल उठाए हैं। इस दौरान उन्होंने खासतौर पर ‘जनवरी 2013’ का जिक्र किया है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के दौरान वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here