Gold Price: दिवाली और धनतेरस आने वाला है। दिवाली में अब जहां चार दिन बचे हैं तो धनतेरस में तीन दिन। ऐसे में अगर आप भी इस मौके पर सोना और चांदी खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पिछले कई दिनों से सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार उथल-पुथल जारी है।
इसी कड़ी में बुधवार को सोना के दाम के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना करीब 50300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55700 रुपये प्रति किलो के स्तर के नीचे बंद हुआ। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6000 और चांदी 24000 रुपये सस्ता मिल रही है।
बुधवार को सोना (Gold Price) 404 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50236 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Rate) 68 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50362 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी (Silver Price) 404 रुपये सस्ता होकर 55606 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 367 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 56010 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 126 सस्ता होकर 50236 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 125 रुपया सस्ता होकर 50035 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 116 रुपया सस्ता होकर 46016 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 95 रुपया सस्ता होकर 37677 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 74 रुपये सस्ता होकर 29388 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।