Homeन्यूज़Sonbhadra News: रेलवे पटरी पर पहाड़ का मलबा गिरने से मालगाड़ी पटरी...

Sonbhadra News: रेलवे पटरी पर पहाड़ का मलबा गिरने से मालगाड़ी पटरी से उतरी

Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र में बड़ा हादसा होने से टल गया। सोनभद्र के ब्रह्मा बाबा पुल के पास घघर नदी पुल के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी डिरेल होने से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।

प्रयागराज मंडल चीफ हिमांशु सहित अधिकारी मौजूद रहे.मालगाड़ी के आगे पहाड़ का मालवा गिरने से प्रभावित हुई। मलवा गिरने से इंजन सहित दो डब्बा प्रभावित हुआ है। चुर्क से चोपन की तरफ मालगाड़ी जा रही थी।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की वजह से कई घंटे तक रेलगाड़ियों का आवागमन बाधित रहा, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि सोमवार तड़के तीन बजे चुनार से चोपन की तरफ जा रही एक मालगाड़ी जब चुर्क से आगे बढ़ी, तभी भारी बारिश के कारण ब्रह्म बाबा पुल के पास घाघरा नदी के पोल संख्या 159/21 के नजदीक पहाड़ से गिरे मलबे से टकराकर उसका इंजन पटरियों से उतर गया तथा मालगाड़ी वहीं खड़ी हो गयी।

इस दुर्घटना के पश्चात पटरियों पर रेलगाड़ियों का बाधित हो गया। मालगाड़ी के चालक और गार्ड से दुर्घटना की सूचना मिलने पर अधिकारी तत्काल सक्रिय हो गये तथा पटरियों पर पुनः परिचालन कराने हेतु मरम्मत कार्य कराया गया।

इस हादसे के कारण लखनऊ से चोपन की तरफ जा रही मालगाड़ी को चुनार में रोक दिया गया तथा जम्मू तवी एक्सप्रेस (अप) का मार्ग बदलकर गढ़वा से कर दिया गया।

सोनभद्र रेलवे स्टेशन मास्टर अजय बाबू ने बताया कि दुर्घटना हुई थी, लेकिन अधिकारियों ने पहुंचकर पटरियों से मलबा हटवा दिया और रेलगाड़ियों का आवागमन चालू हो गया है।

यह भी पढ़ें…

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे Manish Sisodia, CM पद पर होगी चर्चा?

RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News