Google Pixel 9 Series: गूगल कम्पनी ने हाल ही में Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया हैं, वही Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL की पहली सेल भारत में आज लाइव हो गई है। सीरीज में कंपनी ने Google Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया था। वहीं, अब सीरीज के दो स्मार्टफोन की सेल Flipkart पर शुरू हो गई है।
Google Pixel 9 Series में आकर्षक डिजाइन, AI टेक्नॉलजी आधारित फीचर्स देखने को मिलेंगे। यही नहीं शानदार कैमरा अनुभव, परफॉरमेंस, लंबी बैटरी और स्मूथ एंड्राइड एक्सपीरियंस जैसी खूबियां दी गई हैं। तो चलिए विस्तार से जानते है Google Pixel 9 Series के स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Google Pixel 9 Series Specifications
Google Pixel 9 Series Display
Google Pixel 9 Series में 6.3-इंच Actua OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1080 x 2424 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 422 PPI स्मूथ (60-120Hz) रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। यही नहीं फोन में 1800 निट्स तक (HDR) और 2700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 2,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो का सपोर्ट मिल जाता है।
Google Pixel 9 Series Processor
मोबाइल में ब्रांड ने परफॉरमेंस के लिए नए Google Tensor G4 चिपसेट की पेशकश की है। इसमें सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप भी लगी है। यानी आपको तगड़ा अनुभव मिलेगा।
Google Pixel 9 Series RAM & ROM
अगर हम स्टोरेज और रैम की बात करे तो Google Pixel 9 Series के लिए यूजर्स को 12GB RAM के साथ 128GB और 256GB जैसे दो मॉडल मिलेंगे।
Google Pixel 9 Series Camera
Google Pixel 9 Series में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिल रहा है। इसके बैक पैनल पर 50MP वाइड प्राइमरी लेंस और मैक्रो फोकस के साथ 48MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। यह सुपर रेज जूम से लैस 8x तक ऑप्टिकल गुणवत्ता वाला है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10.5MP डुअल PD सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस ƒ/2.2 अपर्चर 95° अल्ट्रा वाइड फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है।
Google Pixel 9 Series Battery
बैटरी बैकअप के मामले में Google Pixel 9 Series में 4700mAh की बैटरी है। जिससे 24+ घंटे की बैटरी लाइफ, बैटरी सेवर के साथ 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। जबकि इसे चार्ज करने के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा है।
Google Pixel 9 Series फोन में Google VPN, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, ऐडमी, Macro Focus, Face Unblur जैसे कई AI कैमरा फीचर्स, डुअल सिम 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.3, फिंगरप्रिंट अनलॉक, फेस अनलॉक, Satellite SOS, स्टीरियो स्पीकर जैसे तमाम ऑप्शन मिलते हैं।
Google Pixel 9 Series Price
अगर हम कीमत की बात करे तो Pixel 9 की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है। यह ओब्सीडियन, पोर्सिलेन, विंटरग्रीन और पेओनी जैसे कलर्स में मिलेगा। वही Pixel 9 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये और Pixel 9 Pro XL की कीमत 1,24,999 रुपये से शुरू होती है।
Google Pixel 9 Series & offer
Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन की सेल आज Flipkart पर लाइव हो गई है। पिक्सल 9 को सेल के दौरान ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, प्रो एक्सएल मॉडल पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Google Pixel 9 फोन को 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसे 4000 रुपये डिस्काउंट के साथ 75,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Google Pixel 9 Pro XL पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है, जिसे 1,14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें…