IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 10वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से हो रहा है। दोनों टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले जीत कर आ रही हैं, और इस मैच में जीत हासिल कर लय को बरकरार रखना चाहती हैं। दिल्ली के लिये कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अपने गेंदबाजों के दम पर अच्छी शुरुआत की।
हालांकि गुजरात टाइटंस के लिये शुबमन गिल (84) और हार्दिक पांड्या (31) ने तीसरे विकेट के लिये 65 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की वापसी करा दी और अंत में राहुल तेवतिया और डेविड मिलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर एक चुनौती भरा स्कोर खड़ा किया। गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिये 172 का टारगेट दिया है।
रहमान ने डेब्यू मैच में चटकाये 3 विकेट
दिल्ली कैपिटल्स के लिये इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में मैथ्यू वेड को पंत के हाथों कैच कराया, तो वहीं पर पारी के आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट भी अपने नाम किये, जिसकी वजह से गुजरात की टीम जो कि 180 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करती नजर आ रही थी वो सिर्फ 171 रन ही बना सकी। मुस्तफिजुर रहमान ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 23 रन दिये और 3 विकेट अपने नाम किये। रहमान ने मैथ्यू वेड के अलावा राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर का विकेट हासिल किया।
कुलदीप ने पहली ही गेंद पर झटका विकेट
पहले मैच में दिल्ली के लिये 3 विकेट हासिल करने वाले कुलदीप यादव ने इस मैच में फिर से अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले के बाद पहले ही ओवर की पहली गेंद पर विजय शंकर को बोल्ड कर लगातार दूसरे मैच में विकेट चटकाने का काम किया। हालांकि इसके बाद शुबमन गिल और हार्दिक पांड्या ने कुलदीप को भारी पड़ने से रोक दिया और इसी की वजह से कुलदीप ने अपने 4 ओवर के स्पेल को 32 रन एक विकेट के साथ खत्म किया। कुलदीप के अलावा खलील अहमद ने भी दो विकेट चटकाने का काम किया जबकि शार्दुल ठाकुर की गेंद पर तेवतिया का कैच ललित यादव ने छोड़ दिया और वो फिर से विकेट हासिल करने में नाकाम रहे हैं।
गिल ने खेली आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी
गुजरात टाइटंस के लिये इस मैच में पारी का आगाज कर रहे शुबमन गिल ने 46 गेंदों का सामना कर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली जो कि उनके आईपीएल करियर का सबसे बड़ा निजी स्कोर है। ऐसा लग रहा था कि जोस बटलर के बाद गिल इस सीजन शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बनेंगे लेकिन खलील अहमद ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराकर उन्हें शतक लगाने से रोक दिया।
यह भी पढ़ें…