Homeन्यूज़Happy Mothers Day : मई में दूसरे रविवार को क्यों मनाया जाता...

Happy Mothers Day : मई में दूसरे रविवार को क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, जानिए

Happy Mothers Day 2022 : मां तो वो हैं जिनकी हर सुख-दुख, अच्छे-बुरे, कामयाबी-नाकामयाबी में सहसा ही याद आ जाती है। चोट लगती है तो मुंह से निकलता है ‘उई मां’। फिर ऐसा क्या है कि मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। मदर्स डे हर साल 8 मई को सेलिब्रेट किया जाता है, और ये दिन मां के लिए बहुत खास होता है। हालांकि, मां हर किसी के लिए इतनी खास होती है, कि उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए सौ जन्म भी कम पड़ेंगे। उनकी अहमियत कितनी है ये शायद ही कोई शब्दों में बयां कर पाएगा

मई के दूसरे रविवार को क्यों मनाया जाता है मदर्स डे?

मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की अमेरिकी महिला ने की थी। अपनी मां को प्यार करने वाली एना ने मां की मौत के बाद शादी न करने का निर्णय लिया और उन्होंने मां की याद व सम्मान में मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। बाद में 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन प्रेजिडेंट वुड्रो विल्सन ने औपचारिक रूप से मदर्स डे मनाने की शुरुआत की।

मदर्स डे किन-किन देशों में मनाया जाता है?

मदर्स डे की औपचारिक शुरुआत के लिए बाकायदा अमेरिकी संसद में कानून पास हुआ। इसके बाद मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा। इसे बाद में अमेरिका के अलावा यूरोप, भारत, चीन, जापान, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों में स्वीकृति मिली।

मदर्स डे कब मनाया जाता है?

मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल यह 8 मई को पड़ रहा है इसलिए इस दिन मदर्स डे मनाया जाएगा। इसे मनाने की शुरुआत में यूरोप में इस दिन को मदरिंग संडे कहा जाता था।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News