Haris Rauf Wife: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ की पत्नी बेहद ही खूबसूरत हैं। रउफ की पत्नी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं। हारिस की पत्नी का नाम मुजना मसूद मलिक हैं और अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से वह चर्चा में हैं।
हारिस रउफ और मुजना की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी और दोनों में तबसे ही दोस्ती है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त से धूमधाम से निकाह किया है।
मुजना की खूबसूरती देखकर आपके मन में भी ख्याल आया होगा कि इन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ा होना चाहिए। मुजना पेश से मॉडल, फैशन इनफ्लूएंसर हैं और वह डिजाइनिंग भी करती हैं।
एक मॉडल के रूप में मुजना मसूद मलिक ने अपने करियर की शुरुआत कम उम्र में की थी और वर्तमान में वह कई पाकिस्तानी फैशन ब्रांड्स के साथ काम कर रही हैं।
हारिस की पत्नी तीन भाषाएं जानती हैं- अंग्रेजी, उर्दू और पंजाबी। मेकअप के साथ-साथ वह फिटनेस की भी बड़ी फैन हैं।