Homeन्यूज़Honda Mid Size SUV: जल्द लॉन्च होगी होंडा की ये शानदार एसयूवी,...

Honda Mid Size SUV: जल्द लॉन्च होगी होंडा की ये शानदार एसयूवी, देखिए फीचर्स

Honda Mid Size SUV: बाजार में एक से बढ़कर एक एसयूवी आ गई हैं। होंडा ने सभी कारों को तगड़ा कॉम्पेटिशन देने के लिए मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने का प्लान किया है। एसयूवी सेगमेंट में हुडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ऐसे में इसे पछाड़ना काफी मुश्किल है. लेकिन इस एसयूवी के लुक को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा कि ये कार इसके रिकॉर्ड को तोड़ देगी। इस एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इन तस्वीरों से कार के अधिकतर डिजाइन एलिमेंट और डायमेंशन का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Honda Mid Size SUV ke फीचर्स

होंडा की नई एसयूवी के फ्रंट में, स्लीक हेडलैंप के साथ एक अपराइट नोज और ग्रिल है। पीछे की तरफ, टेल-लाइट्स नई WRV जैसी दिखती हैं। SUV में बड़े मल्टी-स्पोक व्हील्स मिलेंगे. सटीक देखने पर 360 डिग्री कैमरा के लिए विंग मिरर पर एक कैमरा दिखाई देता है। होंडा की मिडसाइज़ SUV में होंडा सिटी जैसा पावरट्रेन मिलेगा। जिसका मतलब होगा इसमें 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा।

Honda Mid Size SUV की लॉन्चिंग डेट

रिपोर्ट के मुताबिक, नई होंडा मिड साइज SUV आने वाले महीनों में पेश हो सकती है, जबकि कीमत का ऐलान दिवाली के आसपास होगा। गियरबॉक्स ऑप्शन के रूप में 1.5-पेट्रोल के लिए 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी, और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के लिए ईसीवीटी होगा। इस तरह यह मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हैडर के बाद स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाली सेगमेंट में तीसरी एसयूवी होगी।

SUV में बड़े मल्टी-स्पोक व्हील्स मिलेंगे। बारीकी से देखने पर 360 डिग्री कैमरा के लिए विंग मिरर पर एक कैमरा दिखाई देता है। Honda की मिडसाइज़ SUV में होंडा सिटी जैसा पावरट्रेन मिलेगा। जिसका मतलब होगा इसमें 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

Vivo V27 Series: दमदार कैमरे के साथ भारत में जल्द लांच स्मार्टफोन, बस इतनी होगी कीमत

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here